मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शीला यादव बनी प्रथम ब्लॉक समिति की चेयरमैन

05:37 AM Mar 11, 2025 IST

हांसी, 10 मार्च (निस)
खंड प्रथम के पंचायत समिति की चेयरपर्सन पद के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में चुनाव संपन्न हुआ। वार्ड 18 की पंचायत समिति की सदस्य शीला को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुना गया। बैठक का कोरम पूरा करने के लिए समिति के 20 सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य थी। बैठक में 28 सदस्य शामिल हुए। समिति के चेयरपर्सन के लिए पद महिला आरक्षित है। दो महीने पहले पंचायत समिति की चेयरपर्सन नीलम महला के खिलाफ 29 में से 26 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पास किया था। उसके बाद सोमवार को शीला यादव को सर्वसम्मति से चेयरपर्सन चुना गया। इस दौरान मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन राजपाल यादव ने कहा कि लंबे समय से विकास कार्य ने होने के चलते ब्लॉक समिति के चेयरमैन के खिलाफ सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

Advertisement

Advertisement