‘शिव सेना (शिंदे) हरियाणा में 15 विस सीटों पर लड़ेगी चुनाव’
पानीपत, 15 दिसंबर (निस)
शिव सेना (शिंदे) के प्रदेश प्रभारी नरेंद्र चौधरी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने को लेकर नये लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करें। उन्होंने कहा कि शिव सेना (शिंदे) हरियाणा प्रदेश में करीब 15 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नरेंद्र चौधरी शुक्रवार को दिल्ली पैरलल नहर बाईपास के नजदीक विराट नगर में शिव सेना के प्रदेश कार्यालय में पानीपत जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर सचिन नांदल को युवा जिला अध्यक्ष और निशांत सिंह को ग्रामीण विधान सभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नरेंद्र चौधरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ती पत्र सौंपे। नरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में कई लोग पार्टी में शामिल हुए। उनका पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इनमें अजमेर कादियान, अनिल, नवीन, सतीश, संजय, अक्षय, सतीश कुमार, रोनी, मोहित, हर्ष, निशांत, सद्दाम, राजा, विक्रम व अंकित आदि शामिल हैं।
इस अवसर पर लीगल सैल के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राव भोसले, प्रदेश सचिव बबलू सिवाह, पानीपत शहरी अध्यक्ष प्रदीप देशवाल आदि मौजूद रहे।