शिविर में 70 ने किया रक्तदान
04:43 AM Mar 24, 2025 IST
भिवानी में रविवार को रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट करते हरियाणा कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला। -हप्र
भिवानी, 23 मार्च (हप्र)
गांव दिनोद में बाबा रूपनाथ जनकल्याण समिति दिनोद के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन हरियाणा कांग्रेस उद्योग सैल के चेयरमैन अशोक बुवानीवाला ने किया। शिविर का आयोजन रैडक्रॉस द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत राजेंद्र नाथ ने की।
Advertisement
शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। अशोक बुवानीवाला ने आईपीएस सीनियर सैकंडरी स्कूल, बापोडा ग्राम में रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया।
Advertisement
Advertisement