शिविर में 191 यूनिट रक्तदान
राजपुरा, 12 जनवरी (निस) : जय श्री राम रामलीला परिवार सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर जैन स्थानक राजपुरा शहर में लगाया गया जिसमें पीजीआई व ब्लड बैंक सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीमों ने लगभग 191 यूनिट रक्त एकत्र किया।
इस मौके पर विशेष तौर पर पहुंचे पंजाब स्टेट इंडस्ट्री डवेल्पमेंट कारपोरेशन के सीनियर वाइस चेयरमैन व नगर कौंसिल के पूर्व प्रधान प्रवीण छाबड़ा ने रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। सोसायटी के प्रधान दीपक बंसल ने कैम्प में सहयोग करने वाले सदस्यों व रक्तदाताओं का आभार जताते हुये कहा कि एक व्यक्ति द्वारा किये गये रक्तदान से अनमोल जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उनोंने कहा कि सोसायटी की ओर वर्ष में इस तरह के दो बड़े कैम्प लगाया जाते हैं और आगे भी लगातार जारी रहेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक हरदियाल कम्बोज, भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य हरजीत ग्रेवाल, नगर कौंसिल प्रधान नरिंदर शास्त्री, विधायक के कोआॅर्डिनेटर शाम सुंदर वधवा, थोक सब्जी मंडी प्रधान यश चावला, भगवान दास मोंगिया, ओम प्रकाश पाशी, विजय तनेजा, अमित आर्य, सोसायटी के चेयरमैन सोमनाथ, अश्वनी बंसल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।