मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिविर में 150 बच्चों के दांतों की जांच

04:26 AM Jul 14, 2025 IST
जगाधरी में श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे। -हप्र
जगाधरी, 13 जुलाई (हप्र)

Advertisement

श्री हनुमान सेवा समिति द्वारा संचालित सेंटर में स्वर्गीय रमेश चंद्र गर्ग जी की याद में दंत चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। जरुरतमंद बच्चों की ट्यूशन के लिए यह सेंटर अंबालिका प्लाईवुड अनिल गर्ग व अजय गर्ग द्वारा अपने पिता स्व . रमेश चंद्र की याद में चलाया जा रहा है। रविवार को बच्चों के लिए दांतों की जांच का शिविर लगाया गया। इसमें शहर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ.योगेश शर्मा, डॉक्टर नितेश चोपड़ा और डॉक्टर अभिषेक शर्मा की टीम ने करीब 150 बच्चों की दांतों की जांच की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री चौधरी कंवर पाल गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, मनोनीत पार्षद एवं मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी आदि मौजूद रहे। अनुज गर्ग जे.एन.मेटल, तुषार बंसल, अजय अरोड़ा द्वारा बच्चों को स्टेशनरी, ब्रश, पेस्ट वितरित किए गए। अनिल गर्ग व अजय गर्ग ने चिकित्सकों को सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement