For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिवानी राणा 2 वोट से जीतकर बनीं सरपंच

04:17 AM Jun 16, 2025 IST
शिवानी राणा 2 वोट से जीतकर बनीं सरपंच
बतौड़ की सरपंच निर्वाचित शिवानी राणा को नियुक्ति पत्र देते हुए अधिकारी। -निस
Advertisement

बरवाला, 15 जून (निस)

Advertisement

गांव बतौड़ में हुए सरपंच उप-चुनाव में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां शिवानी राणा ने पिंकी को सिर्फ 2 वोटों से हराकर जीत दर्ज की। शिवानी को कुल 1239 वोट मिले, जबकि पिंकी को 1237 वोट प्राप्त हुए। 5 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना। कुल 2481 वोट डाले गए। शिवानी राणा पूर्व जिला परिषद चेयरमैन रविंद्र राणा की पुत्रवधू हैं। उनके जीतने के साथ ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। प्रेमलता के निधन के बाद यह चुनाव कराया गया था। इससे पहले जब कार्यवाहक सरपंच चुनने की प्रक्रिया हुई थी, तब दोनों प्रत्याशी बराबर मत पाने के कारण कार्यवाहक सरपंच तय नहीं हो पाया था। इस बार का मुकाबला भी बेहद नजदीकी रहा, लेकिन आखिरी में बाजी शिवानी के हाथ लगी। जीत के बाद शिवानी राणा और संदीप राणा ने कहा कि गांववासियों ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, हम उसे पूरी ईमानदारी और सम्मानता के साथ निभाएंगे। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। चुनाव की प्रक्रिया सुबह से शाम तक निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से पूरी हुई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement