मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर किया समाज का नाम रोशन : खरींडवा

05:21 AM May 04, 2025 IST
बाबैन में आईएएस शिवानी पांचाल को सम्मानित करते श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभाके प्रदेशाध्यक्ष साहब सिंह खरींडवा व अन्य। -निस

बाबैन, 3 मई (निस)
जिला सोनीपत के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर अपने परिवार के लिए ही नहीं बल्कि पूरे पांचाल समाज में एक इतिहास रचकर अलग पहचान बनाई है। शिवानी पांचाल आईएएस बनने पर श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा के नेतृत्व पांचाल समाज के लोगो ने शिवानी पांचाल को आशीर्वाद देकर उन्हें सम्मानित किया और उन्हें बधाई दी।

Advertisement

श्री विश्वकर्मा पांचाल समाज सुधार सभा के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी साहब सिंह खरींडवा ने बाबैन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि शिवानी जिला सोनीपत खंड समालखा के गांव भोड़वाल माजरी की बेटी है। साहब सिंह खरींडवा ने कहा है कि शिवानी पांचाल ने आईएएस बनकर पूरे पांचाल समाज का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर पांचाल समाज रविदत्त शास्त्री जींद, एसआई रमेश कुमार, सतीस कुमार शाहपुर सहित पांचाल समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement