शिवपुरी के निर्माण कार्य में घपले का आरोप, कांग्रेस नेताओं ने दिया धरना
सिरसा, 17 जून (हप्र)
शिवपुरी यानि श्मशान भूमि में चल रहे विकास कार्यों में कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पूर्व पार्षद सुशील सैनी समेत कांग्रेस नेताओं ने शिवपुरी के मुख्य गेट के आगे धरना दिया। धरने पर बैठे नेताओं ने कहा कि शिवपुरी प्रबंधक कमेटी ने निर्माण कमेटी का गठन किया जिसकी देखरेख में निर्माण कार्य होना था। उन्होंने बताया कि शिवपुरी के निर्माण कार्य के लिए शहर के लोगों ने करीब 3 करोड़ रुपये दान दिये। इसके अलावा 2 करोड़ से अधिक की राशि नगर परिषद से ली गई। इसके बावजूद वहां पिछले दो सालों से निर्माण कार्य रूका हुआ है। उन्होंने इस सारे मामले जिला प्रशासन से जांच करवाने की मांग की है। शिवपुरी के मुख्य गेट के आगे धरने पर बैठे पूर्व पार्षद सुशील सैनी, कांग्रेस नेता नवीन केडिया, अमीर चावला व गुरदयाल ने बताया कि सिरसा की शिवपुरी के नव निर्माण के लिए वर्ष 2021 में कमेटी गठित हुई थी, जिसका अध्यक्ष गोबिंद कांडा को बनाया गया था। इस कमेटी ने शिवपुरी के लिए करोड़ों रुपये इकट्ठे किए परंतु कमेटी में विकास कार्य नाममात्र के हुए हैं। इस कारण दाह संस्कार के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवपुरी के निर्माण में भी लोगों ने घपला कर लिया। इस प्रकरण में एसडीएम तथा नगर परिषद अधिकारियों की मॉनिटरिंग दिखाई गई है जिनके अनुसार शिवपुरी में विकास कार्य हो रहे हैं। धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि शिवपुरी की ओर आने वाली सड़क के निर्माण में भी घपलेबाजी हुई है।