मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिनाख्त

04:00 AM Jan 19, 2025 IST

सुकेश साहनी
साम्प्रदायिक दंगों के बाद शहर के हालात तेजी से सामान्य हो रहे थे, पर उस दिन सुबह गोल चौराहे पर किसी युवती की नग्न सिर कटी लाश मिलने की खबर से शहर में फिर सनसनी फैल गई थी।
सायरन बजाती पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं। खोजी कुत्ते घटनास्थल को सूंघते फिर रहे थे। वहां युवती का नग्न शरीर पड़ा था, सिर गायब था। पास ही पूर्व विश्व सुंदरी का मुखौटा पड़ा था। अटकलों का बाजार गर्म था-
‘मुझे तो कोई जानी-मानी हस्ती लगती है। शिनाख्त न हो सके इसीलिए सिर गायब कर दिया गया है।’
‘विश्व सुन्दरी का मुखौटा पहनाकर लड़की से बलात्कार किया गया है। हो न हो यह ‘उन्हीं’ सिरफिरों का काम है।’
जितने मुंह उतनी बातें।
पुलिसवालों ने भीड़ को खदेड़ दिया था, पूछताछ शुरू हो गई थी। प्रमुख समस्या लाश की शिनाख्त को लेकर थी। सिर न होने की वजह से यह काम काफी मुश्किल हो गया था। युवती के जिस्म पर का कोई स्थायी पहचान चिह्न शिनाख्त में मददगार हो सकता था।
‘कुछ पता चला?’ इंस्पेक्टर ने महिला हैडकांस्टेबल से पूछा।
‘नहीं सर, बहुत मुश्किल से मोहल्ले की एक औरत को शिनाख्त के लिए बुलाया जा सका। लाश पर पड़े नील और दूसरे चोट के निशानों को देखते ही वह रोने लगी। हमें लगा वह बाडी को पहचान गई है। उसने माना कि लाश उसकी बेटी की है, पर बाद में पता चला उसकी बेटी को मरे दो साल हो गए हैं।’
‘नॉनसेंस!’ इंस्पेक्टर ने झल्लाकर कहा, ‘किस पगली को पकड़ लाए थे?!’
जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए थे। युवती की लाश मिलने के बाद से अफवाहों का बाजार गर्म था। दोनों सम्प्रदायों में तनाव बढ़ता जा रहा था। लाश की शिनाख्त न हो पाने से थानेदार हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में खुद को असमर्थ पा रहा था। उसका दिमाग भन्नाया हुआ था। तभी उसकी नजर टी.वी. स्क्रीन पर दौड़ती ब्रेकिंग न्यूज पर पड़ी-मुख्यमंत्री ने साम्प्रदायिक दंगों में मारे गए लोगों को पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा की थी।
थाने के बाहर हो रहे शोर-शराबे से थानेदार का ध्यान भंग हुआ।
‘सर! ताज्जुब है...’ हड़बड़ाए से हैडकांस्टेबल ने भीतर आकर थानेदार को बताया, ‘उस सिर कटी युवती की लाश पर अपना दावा करने वाले बहुत से लोग बाहर खड़े हैं, सर!’

Advertisement

Advertisement