For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा विभाग ने शुरू की शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव

04:27 AM Jun 21, 2025 IST
शिक्षा विभाग ने शुरू की शिक्षकों की ट्रांसफर ड्राइव
Advertisement

चंडीगढ़, 20 जून (ट्रिन्यू)
शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर ड्राइव की तैयारियों में जुटा हुआ है। मगर ट्रांसफर ड्राइव में एमआईस पोर्टल पर शिक्षकों द्वारा अपडेट किए गए गलत मोबाइल नंबर बाधा साबित होंगे। शिक्षकों के गलत मोबाइल नंबरों पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जताते आगामी सप्ताह में एमआईस प्रोफाइल में सुधार करने के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

ट्रांसफर ड्राइव के दौरान शिक्षकों के मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, लेकिन एमआईएस पोर्टल पर शिक्षकों के मोबाइल नंबर गलत हैं। लिहाजा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भरे गए गलत मोबाइल नंबरों को दुरुस्त कराया जाए, ट्रांसफर ड्राइव के दौरान आने वाला ओटीपी शिक्षकों को मिल सके।

दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से जून माह में ट्रांसफर ड्राइव प्रक्रिया शुरू करने का दावा किया था। बाकायदा, सूबे के शिक्षा मंत्री द्वारा भी ग्रीष्मकालीन छुटि्टयों से पहले ट्रांसफर ड्राइव चलाने की बात कही थी। मगर ग्रीष्मकालीन छुटि्टयां अंतिम दौर में पहुंच गई हैं।
लिहाजा, अभी तक ट्रांसफर ड्राइव प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। ट्रांसफर ड्राइव शुरू न होने का सबसे बड़ा कारण शिक्षकों द्वारा एमआईएस पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट न करने और आधी-अधूरी जानकारी देना माना जा रहा है।

Advertisement

ओटीपी की प्रमाणिकता के बाद ही शुरू होगी ट्रांसफर ड्राइव की प्रक्रिया
माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि एमआईस पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं तक पहुंचने और ब्लॉक, स्कूल वरीयता भरने तथा अन्य प्राथमिकताओं को अंतिम रूप देने के लिए डाटा सत्यापन के लिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।

ओटीपी की प्रमाणिकता के बाद ही आगामी प्रक्रिया शुरू होगी। इसके साथ ही सामान्य स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान एसएमएस प्राप्त करने के लिए सही मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है, जिसके लिए ओटीपी प्रमाणीकरण आवश्यक होता है, क्योंकि एमआईएस पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ही ओटीपी जाएगा।

Advertisement
Advertisement