For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिक्षा मंत्री से मिला अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल

05:08 AM Jun 19, 2025 IST
शिक्षा मंत्री से मिला अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ का राज्य प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री को ज्ञापन देते हुए। -हप्र
Advertisement

यमुनानगर,18 जून (हप्र)
हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव विनोद मोहड़ी ने बताया कि संघ का एक राज्य स्तरीय प्रतिनिधिमंडल विभिन्न विभागीय व राजनीतिक स्तरों पर सक्रिय रहा। संघ के राज्य प्रधान डॉ. दिनेश निम्बड़िया के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से भेंट की और अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग के एलिमेंट्री स्कूल हेडमास्टर के रिवर्सन मामले को प्रमुखता से उनके समक्ष रखा। मंत्री ने अत्यंत सकारात्मक रुख दिखाते हुए त्वरित संज्ञान लिया और अधिकारियों से तत्काल संपर्क कर मामले की शीघ्र जांच और समाधान का भरोसा दिलाया।

Advertisement

इसके उपरांत राज्य प्रधान के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधिमंडल निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग हरियाणा से शिक्षा सदन पंचकूला में मिला। इसमें प्रथम व द्वितीय श्रेणी की पदोन्नतियों में आरक्षण का अनुपालन, ईएसएचएम से मुख्याध्यापक व पीजीटी पदों पर पदोन्नति, रोस्टर रजिस्टर को विभागीय स्तर पर बनाए जाने की अनिवार्यता, वर्दी, स्टेशनरी, बैग व हाजिरी पुरस्कार जैसी प्रोत्साहन राशियों में बढ़ोतरी व पारदर्शी वितरण प्रणाली, अनुसूचित जाति शिक्षकों हेतु शिकायत निवारण कमेटी का गठन करना शामिल रहा। निदेशक ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक आश्वासन दिया। कई मामलों में तत्काल निर्देश जारी कर कार्यवाही शुरू की, विशेष रूप से रोस्टर रजिस्टर बनाए जाने के लिए अगले ही दिन का समय निर्धारित कर सभी पांच ब्रांचों की बैठक बुलाने, एलटीसी के लंबित मामलों की सूची मंगवाकर शीघ्र भुगतान, व रिड्रेसल कमेटी के गठन को अंतिम रूप देने जैसी कार्यवाही पर सहमति बनी।

प्रतिनिधिमंडल में राज्य उप प्रधान अरुण भौरिया, राज्य सचिव डॉ जसवंत, रमेश कुमार, राज्य सह सचिव जगदीश चहल, पूर्व महासचिव चंद्रमोहन, जिला प्रधान यमुनानगर सतपाल, जिला प्रधान कुरुक्षेत्र अमर सिंह, जिला प्रधान हरी निवास, सुरेंद मंधार, सुनील कुमार रामेश्वर लाल आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement