भिवानी, 14 जून (हप्र)सर्व कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक आनंद घणघस ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के आदेश पर महानिदेशक की ओर से पत्र जारी किया गया है कि उच्चतर शिक्षा विभाग में अधिकतर कार्य अंग्रेजी में होते हैं, जबकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है।उन्होंने बताया कि अब से शिक्षा मंत्री के पास शिक्षा विभाग की कोई भी फाइल अंग्रेजी में नहीं जाएगी। यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने अंग्रेजी में फाइल भेजी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का यह कदम सराहनीय है, इससे हिंदी भाषा को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ हमारी अंग्रेजी की गुलामी की मानसिकता से भी पीछा छूटेगा।