मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा बोर्ड के सचिव ने किया खरखौदा के सेंटर का औचक निरीक्षण

04:18 AM Apr 11, 2025 IST

सोनीपत, 10 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने 10वीं व 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए बनाए मॉर्किंग सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 34 शिक्षक नदारद मिले। शिक्षिकों को सेंटर में 4 बजे तक रहकर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी होती है। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग की जा रही है। प्रत्येक शिक्षक को प्रतिदिन 30 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करनी होती है। जांच के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक मार्किंग केंद्र पर शिक्षक का रहना अनिवार्य है। परंतु बोर्ड सचिव के औचक निरीक्षण के दौरान खरखौदा में बने मार्किंग केंद्र पर 34 शिक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की मार्किंग करने के बाद समय से पहले ही सेंटर छोड़कर चले गए। शिक्षा बोर्ड द्वारा खरखौदा में बने मार्किंग केंद्र पर 6 कंट्रोलर नियुक्त किए गए है। प्रत्येक कंट्रोलर के अधीन 8 शिक्षक लगाए गए हैं। शिक्षकों को 22 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी करनी होगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च माह में ­आयोजित की गई थी।

Advertisement

Advertisement