शिक्षा को पारिवारिक आवश्यकता समझते हुए बच्चों को हर हाल में पढ़ाएं : सुमन सैनी
लाडवा, 1 मई (निस)
हरियाणा बाल कल्याण विभाग की उपाध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने कहा कि किसी भी सफलता के लिए शिक्षा और संस्कार सबसे महत्वपूर्ण होते हैं। हलके के लोगों शिक्षा को अपनी पारिवारिक आवश्यकता समझते हुए अपने बच्चों को हर हाल में पढ़ाना सुनिश्चित करें। एक शिक्षित बच्चा अपने परिवार के साथ-साथ गांव, समाज और प्रदेश का विकास करने में अहम योगदान देगा। किसी भी परिवार को अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए कोई भी मदद चाहिए, तो उसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय हमेशा सहयोग के लिए तैयार मिलेगा।
हरियाणा बाल कल्याण विभाग की उपाध्यक्ष सुमन सैनी बृहस्पतिवार को अनाज मंडी धर्मशाला में आयोजित ऐच्छिक अनुदान सहायता राशि के चेक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं।
मुख्यमंत्री की लाडवा विधानसभा के 108 परिवारों आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्पेशल अनुदान सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। इनमें पिपली खंड के 50 परिवार, बाबैन खंड के 35 परिवार और लाडवा खंड के 23 परिवार शामिल हैं।
इससे पहले एसडीएम लाडवा पंकज सेतिया ने हरियाणा बाल कल्याण विभाग की उपाध्यक्ष सुमन सैनी सैनी का स्वागत किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह गोल्डी, एसडीम पंकज सेतिया, लाडवा बीडीपीओ साहब सिंह, बीडीपीओ बाबैन रूबल सहित अन्य अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।