मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शिक्षा के मामले में नकारा साबित हुई हरियाणा सरकार : अनुराग ढांडा

06:30 AM Feb 04, 2024 IST

चंडीगढ़, 3 फरवरी (ट्रिन्यू)
आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने हरियाणा में शिक्षा और स्कूलों की खस्ता हालत को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और स्कूलों के मामले में पूरी तरह से नकारा साबित हुई है। सरकार को अपनी नाकामी को कोर्ट में कबूल करने में भी अब शर्म नहीं आ रही है। सरकार ने हाईकोर्ट में हलफनामा दायर कर खुद बताया है कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 8240 कमरों की कमी है, जिसमें से 10 साल सरकार में रहने के बावजूद दिसंबर-2024 तक मात्र 1000 कमरों का ही निर्माण कर पाएंगे। उन्होंने कहा सरकार ने अपने हलफनामे में खुद माना है कि हरियाणा के स्कूलों में पीजीटी और टीजीटी 28 हजार शिक्षकों की कमी है। केंद्र सरकार की योजनाओं और हरियाणा सरकार के बजट की अलग-अलग योजनाओं के 10 हजार करोड़ रुपए जो शिक्षा और स्कूलों पर लगने थे, वे बिना इस्तेमाल किए वापस भेज दिए हैं।

Advertisement

Advertisement