For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शिकायत पर कार्रवाई न करने पर शाहाबाद थाना के एसएचओ पर कार्रवाई के निर्देश

06:00 AM Apr 05, 2025 IST
शिकायत पर कार्रवाई न करने पर शाहाबाद थाना के एसएचओ पर कार्रवाई के निर्देश
कुरुक्षेत्र में कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतें सुनते मंत्री राजेश नागर। -हप्र
Advertisement

विनोद जिन्दल/हप्र
कुरुक्षेत्र, 4 अप्रैल
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले राज्यमंत्री राजेश नागर ने गांव यारा में केशव के परिजनों की मृत्यु के बाद रिश्तेदारों द्वारा डराने, धमकाने, नकदी जेवरात हथियाने के मामले में आरोपियों व मामले में शिकायत के बावजूद लापरवाही बरतने वाले शाहाबाद थाना के एसएचओ पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। मामले की जांच सीआईए-टू को सौंपी। इसके अलावा एसडीएम शाहबाद और एएसपी को भी मामले की विशेष जांच करने को कहा।
वहीं राज्यमंत्री ने केशव की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी भी उपलब्ध करवाने के आदेश दिए। राज्यमंत्री शुक्रवार को नए लघु सचिवालय के सभागार में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में राज्यमंत्री ने 5 पुरानी शिकायतों में से 3 शिकायतें और 12 नई शिकायतों में से 11 शिकायतों का मौके पर समाधान किया।
राज्यमंत्री ने गांव बारना निवासी बतेरी देवी की शिकायत के मामले में कोर्ट के फैसले के बाद निर्णय लेने के निर्देश दिए। मंत्री ने सेक्टर-3 निवासी प्रेमचंद, लालू कॉलोनी निवासी, कसीथल निवासी जगमोहन व ओमप्रकाश, सिरसला निवासी बलवान, धुराला निवासी सीता देवी की शिकायत का समाधान किया। विधायक अशोक अरोड़ा ने शहर में डंपिंग स्थल, एलएनजेपी अस्पताल में मरीजों के कमरों से कार्यालय हटाने व पीने के लिए स्वच्छ पानी के विषयों को रखा। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शहर में लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। आने वाले कुछ समय में शहर में 125 करोड़ रुपए के विकास कार्य प्रदेश सरकार की तरफ से करवाएं जाएंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement