हांसी, 17 मई (निस)पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें उपपुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ, सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिट प्रभारी, आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी सुरक्षा शाखा शामिल हुए। एसपी अमित यशवर्धन ने सभी उपपुलिस अधीक्षकों, थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुलिस के पास आने वाला शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा उसकी शिकायत पर की गई कार्रवाई से संतुष्ट हो। शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई करने से आमजन में पुलिस कार्रवाई के प्रति संतुष्टि बढ़ती है। प्रतिदिन थाना और चौकी में आने वाली शिकायतों की निगरानी कर समयावधि में उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें और उसमें शिकायतकर्ता की संतुष्टि सुनिश्चित करें। समीक्षा गोष्ठी में एसपी ने कहा कि थानों में शिकायतकर्ता को शिकायत प्राप्ति व मुकदमा दर्ज होने पर भी शिकायतकर्ता को रसीद अवश्य दें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। शिकायत में शिकायतकर्ता का सटीक मोबाइल नंबर अंकित करें ताकि दुरुस्त फीडबैक लिया जा सके। वाहन चोरी और गुमशुदगी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें।