शिअद नेता बीबी दर्शन कौर आप में शामिल
07:08 AM Feb 24, 2024 IST
Advertisement
मोगा (निस) : शिअद की सीनियर महिला नेता व वार्ड-48 की पूर्व पार्षद बीबी दर्शन कौर समर्थकों के साथ आप में शामिल हो गईं। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने सिरोपा डालकर उनका पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष व पार्षद कुलविंदर सिंह चक्कियां, ब्लाक अध्यक्ष रिक्की अरोड़ा के अलावा पार्टी वर्कर, वालंटियर उपस्थित थे।
Advertisement
Advertisement