शाॅर्ट सर्किट से स्कूल वैन में लगी आग, ड्राइवर ने बच्चे सकुशल उतारे
06:00 AM Apr 24, 2025 IST
फतेहाबाद, 23 अप्रैल (हप्र)
शहर में भट्टू रोड पर जा रही स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। हादसे के समय वैन में 12 बच्चे सवार थे। ड्राइवर ने धुआं निकलता देख वैन रोककर राहगीरों की मदद से पहले बच्चों को सकुशल उतारा। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार शारदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वैन का ड्राइवर शहर के अलग-अलग एरिया से सुबह के समय बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। भट्टू रोड पर डॉ. सिवाच अस्पताल के सामने पहुंचा तो वैन में आग लग गई। बच्चों को सकुशल बाहर निकालकर दूसरी वैन से स्कूल भेजा गया। आग की खबर मिलने पर मौके पर स्कूल प्रबंधक हरदीप भ्याना और पेरेंट्स भी पहुंच गए। आग लगने का कारण वैन काफी पुरानी होने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement