शाहाबाद शुगर मिल ने की 60.69 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई
28 मार्च, 2025 तक का 90.58 प्रतिशत भुगतान हो चुका है, शेष का शीघ्र कर दिया जाएगा। भुगतान क्षेत्र में मिल अव्वल है। मिल की उपलब्धियों में मुख्य हैं जिनमें मिल ने 6 मृतक कर्मचारियों के बच्चों को स्थाई नौकरी देने के अलावा बरसों से बाट जोह रहे 50 कर्मचारियों को पदोन्नत व लगभग 30 कर्मचारियों को नियमित भी किया है। मिल में अटल किसान मजदूर कैंटीन बहुत ही सर्वप्रिय रही है जहां मात्र 10 रुपए प्रति थाली देकर पेट भर स्वादिष्ट व पौष्टिक खाना उपलब्ध रहा है।
दक्षिण भारत के अध्ययन टूर पर जायेंगे कर्मचारी
मिल के एम.डी. वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि मिल के 100 कर्मचारी 1 मई से 13 मई तक दक्षिण भारत के गन्ना व चीनी उत्पादन बाहुल्य क्षेत्रों का अध्ययन टूर करेंगे जहां से वह नए अनुभव लेकर लौटेंगे। इसमें यूनियन कर्मचारियों व एस.डी.ओ. आदि शामिल होंगे।
एम.डी. ने किसानों से अधिक गन्ना उत्पादन करने को कहा ताकि मिल 70 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य प्राप्त कर सके। मिल के जरूरतमंद कर्मियों के लिए मिल ने एंबुलेंस की व्यवस्था की है।