मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शाहाबाद में आइलेट्स सेंटर पर फायरिंग, बेटी को खाना देने आए व्यक्ति के पेट में लगी गोली

06:00 AM Apr 11, 2025 IST
शाहाबाद के सेंटर में जांच करती पुलिस व सहमा हुआ स्टाफ। -निस

रणजीत कुमार गुप्ता/निस
शाहाबाद मारकंडा, 10 अप्रैल
शाहाबाद लाडवा रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के ऊपर स्थित दी पीआर ग्लोबल आइलेट्स एवं पीटीई कोचिंग सेंटर पर बृहस्पतिवार दोपहर 2 अज्ञात युवकों ने फायरिंग की। वारदात के दौरान एक व्यक्ति के पेट में गोली लगी, तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे आदेश अस्पताल रेफर कर दिया गया। नगरपालिका के पूर्व प्रधान सुदर्शन कक्कड़ ने पुलिस को सूचित किया। हुडा चौकी प्रभारी, शाहाबाद थाना प्रभारी, डीएसपी व अपराध अंवेशन शाखा की टीमें मौके पर पहुंची और वहां से 5 खाली खोल बरामद किए, जबकि एक फायर घायल व्यक्ति को लगा है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और तथ्य जुटाए। सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानकारी के मुताबिक 2 आरोपी बाइक पर आईलेट्स सेंटर पीआर ग्लोबल पहुंचे और सीढ़ियां चढ़कर रिसेप्शन से ही फायर करना शुरू कर दिया। एक गोली सेंटर की 3 दीवारें चीरती हुई अंतिम कमरे में स्थित टफल ग्लास को तोड़ते हुए निकली। आरोपियों ने एक कागज टेबल पर छोड़ा, जिस पर 3 नाम लिखे हैं, जिसमें नोनी राणा ग्रुप, काला राणा ग्रुप व लॉरेंस बिश्रोई ग्रुप शामिल हैं। पुलिस ने यह पत्र कब्जे में लेकर इसकी सत्यता की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों ने लगभग 7 मिनट में घटना को अंजाम दिया और बेखौफ बाइक पर बैठकर फरार हो गए। यह घटना शहर में आग की तरह फैल गई। प्रारंभिक जांच में पुलिस को शक है कि वारदात केवल दहशत फैलाने के इरादे से की गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। सेंटर मालिक पंकुश कक्कड़ ने बताया कि वारदात के दौरान सेंटर में 12-13 लोगों का स्टाफ था और 20 बच्चे मौजूद थे। फायर केवल आगे रिसेप्शन पर खड़े व्यक्ति को ही लगा। टीचर कशिश ने बताया कि जब पहला फायर हुआ तभी सारा स्टाफ और बच्चे नीचे बैठ गए। जिसके कारण किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ।

Advertisement

एक दिन पहले युवकों ने की थी सेंटर की रेकी
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि दोनों युवक बुधवार दोपहर को भी सेंटर पर आए थे। उन्होंने कनाडा जाने की सारी जानकारी हासिल की थी। ऐसा माना जा रहा है कि युवकों ने सेंटर की रेकी की थी। बृहस्पतिवार दोपहर जब दोनों युवक सेंटर में आए तो रिसेप्शन पर अचानक उन्हें एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया। इनमें से एक ने पहले उस व्यक्ति पर फायर किया और उसके बाद 3 फायर सेंटर के अंदर किए। उसके बाद 2 फायर और किए। घायल की पहचान शाहाबाद निवासी भूषण कुमार के रूप में हुई है, जो बृहस्पतिवार रिसेप्शन पर कार्यरत अपनी बेटी भारती को दोपहर का खाना देने आया था। आदेश अस्पताल में चिकित्सकों की टीम ने बताया कि घायल भूषण कुमार अब खतरे से बाहर है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi News