‘शारीिरक और मानसिक रूप से कमजोर करता है नशा’
घरौंडा, 21 दिसंबर (निस)
नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए समाज कल्याण दल के चेयरमैन श्याम सुन्दर धीमान ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए शिक्षा केंद्र के बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा न केवल शरीर को कमजोर करता है बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को बीमार बना देता है। उन्होंने बच्चों को समझाते हुए कहा कि हर प्रकार का नशा मनुष्य के लिए हानिकारक है और इसे करना आत्महत्या के समान है। नशा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को जन्म देता है और व्यक्ति को निर्धनता के साथ मृत्यु के द्वार तक पहुंचा देता है। इस अवसर पर समाज कल्याण दल के चेयरमैन श्याम सुन्दर धीमान ने बताया कि भारत में करीब 10 करोड़ लोग नशे की चपेट में हैं और हर साल लगभग तीन हजार लोग नशे के कारण अपनी जान गंवाते हैं। कार्यक्रम के दौरान श्याम सुन्दर धीमान ने बच्चों को नशे से दूर रहने और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए नशे का सफाया करना बेहद जरूरी है। इस मौके पर बच्चों ने नशे के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि हम नशे से दूर रहेंगे तो न केवल खुद की बल्िक अपने समाज और राष्ट्र की रक्षा कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में संस्था की महिला प्रधान मिनाक्षी राठौर के साथ प्रीति राणा, प्रवेश, सन्नी, तन्नू, रोहित, नैतिक, अंश, भूमिका, वंशिका, स्नेहा, गौरी, गीतू, मयंक और वासू समेत अन्य बच्चे मौजूद रहे। सभी ने नशे के खिलाफ अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।