मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने नए डीईओ सुभाष भारद्वाज का किया स्वागत

05:15 AM Mar 07, 2025 IST
भिवानी में नवनियुक्त डीईअो का स्वागत करते हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के सदस्य। -हप्र

भिवानी, 6 मार्च (हप्र)
कई माह से रिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सुभाष भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने पर बुधवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान कुलदीप महला के नेतृत्व में उनसे मिला और उनका स्वागत किया। राज्य संगठन सचिव सोमदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने नवनियुक्त डीईओ से शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।

Advertisement

इस मौके पर जिला प्रधान कुलदीप महला ने कहा कि भिवानी में लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त था, जिसके चलते शिक्षा संबंधी बहुत से कार्य अटके पड़े थे। अब सुभाष भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने के बाद वे कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में डीईओ सुभाष भारद्वाज सराहनीय कदम उठाएंगे। इस मौके पर डीईओ ने हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि खेल नगरी भिवानी में किसी भी शारीरिक शिक्षकों और खिलाडिय़ों को सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement