शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने नए डीईओ सुभाष भारद्वाज का किया स्वागत
भिवानी, 6 मार्च (हप्र)
कई माह से रिक्त जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर सुभाष भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने पर बुधवार को हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला प्रधान कुलदीप महला के नेतृत्व में उनसे मिला और उनका स्वागत किया। राज्य संगठन सचिव सोमदत्त शर्मा ने बताया कि हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन ने नवनियुक्त डीईओ से शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस मौके पर जिला प्रधान कुलदीप महला ने कहा कि भिवानी में लंबे समय से जिला शिक्षा अधिकारी का पद रिक्त था, जिसके चलते शिक्षा संबंधी बहुत से कार्य अटके पड़े थे। अब सुभाष भारद्वाज के पदभार ग्रहण करने के बाद वे कार्य सुचारू रूप से जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि जिला में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने की दिशा में डीईओ सुभाष भारद्वाज सराहनीय कदम उठाएंगे। इस मौके पर डीईओ ने हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन का आभार जताया और कहा कि खेल नगरी भिवानी में किसी भी शारीरिक शिक्षकों और खिलाडिय़ों को सुविधाओं में कमी नहीं आने दी जाएगी।