शामली मुठभेड़ में घायल एसटीएफ इंस्पेक्टर शहीद
शामली जिले में मुठभेड़ के दौरान घायल हुए एसटीएफ मेरठ यूनिट के इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बुधवार को गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी में निधन हो गया। सोमवार रात बदमाशों से हुई मुठभेड़ में वे गंभीर रूप से घायल हुए थे।
शामली के झिंझाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 2:30 बजे एसटीएफ ने मुस्तफा कग्गा गैंग की घेराबंदी की थी। इस दौरान मुठभेड़ में गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश अरशद और उसके तीन साथी मंजीत, सतीश, व मनवीर मारे गए। बदमाशों की गोलीबारी में इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायल अवस्था में सुनील कुमार को करनाल के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी रेफर कर दिया गया। मंगलवार को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनके शरीर से तीन गोलियां निकालीं, लेकिन लिवर फटने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती रही। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
गुरुग्राम पहुंची यूपी पुलिस
शामली के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने बताया कि इंस्पेक्टर सुनील कुमार का बलिदान पुलिस बल के साहस का परिचायक है। उनका शव गुरुग्राम से लाने के लिए टीम भेजी गई है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।