For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शादी से दो दिन पहले हमले में घायल युवक की मौत, मंगेतर के प्रेमी समेत 2 गिरफ्तार

04:09 AM Apr 21, 2025 IST
शादी से दो दिन पहले हमले में घायल युवक की मौत  मंगेतर के प्रेमी समेत 2 गिरफ्तार
बल्लभगढ़ में रविवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार 2 युवक। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 20 अप्रैल (निस)
शादी से दो दिन पहले आईएमटी इलाके में हुये हमले में गंभीर घायल गांव सोतई निवासी योग टीचर की रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शादी से दो दिन पहले 17 अप्रैल यह वारदात की है। जबकि शादी शनिवार तय थी। आरोप है कि युवती ने अपने मंगेतर का फोटो और पता प्रेमी को भेजा। फिर प्रेमी ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर युवक को पीट-पीटकर अधमरा किया, जिससे वह कोमा में चला गया। अब उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवती समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और युवती के प्रेमी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।  रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही लड़की का परिवार फरार हो गया। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक युवती और सभी आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते, तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस के अनुसार, गांव सोतई निवासी प्रेमचंद का बेटा गौरव बीपीटीपी एरिया में स्थित एक निजी स्कूल में टीचर है। उसका रिश्ता बल्लभगढ़ की त्रिखा कॉलोनी की नेहा से तय हुआ था। नेहा का परिवार मूलरूप से यूपी के अलीगढ़ का रहने वाला है। 15 अप्रैल को ही दोनों की सगाई हुई थी। 19 अप्रैल को शादी होनी थी। प्रेमचंद ने बताया कि 17 अप्रैल को दोपहर करीब एक बजे गौरव अपनी कार से बल्लभगढ़ सामान लेने गया था। लौटते वक्त आईएमटी में अपने गांव के मोड़ पर कुछ युवकों ने गौरव को जबरन रोक लिया और रॉड, डंडे से उस पर हमला कर दिया। गौरव के दोनों पैर, हाथ तोड़ दिए और सिर में भी चोटें मारी। उसे बेहोश छोड़कर हमलावर फरार हो गए। राहगीर की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमचंद के मुताबिक बेटे के शरीर में 15 जगह फ्रैक्चर आए थे। गौरव कोमा में चला गया है। मगर, बेहोश होने से पहले ही गौरव ने बताया कि यह हमला उसकी होने वाली दुल्हन नेहा ने ही कराया है। उसने अपने प्रेमी गांव तिगांव निवासी सौरव नागर और उसके साथियों को उसकी फोटो और पता भेजकर यह हमला कराया है। वे उसकी चेन और अंगूठी भी लूट ले गए है।
28 मार्च को दी थी धमकी
प्रेमचंद ने पुलिस को बताया कि रिश्ता होने के 20 दिन बाद तिगांव निवासी सौरव नागर ने 28 मार्च को गौरव को जाट चौक के पास रोक लिया था। सौरव के साथ सोनू भी था। दोनों ने गौरव से कहा था कि युवती से शादी मत करना नहीं तो जान से मार देंगे।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
17 अप्रैल से कोमा की हालत में जिंदगी की जंग लड़ रहे गौरव ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने गौरव की होने वाली दुल्हन और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरव के चचेरे भाई पंकज ने बताया कि पुलिस ने 2 आरोपियों कारे गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक गौरव की होने वाली पत्नी नेहा, हमला करने वाला अन्य आरोपी और गौरव की मुखबिरी करने वाले को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जब तक युवती व अन्य की गिरफ्तार नहीं हो जाते तब शव का दाह संस्कार नहीं करेंगे।
सदर थाना बल्लभगढ़ एसएचओ उमेश ने बताया कि हमला करने वाले मुख्य आरोपी सौरव और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पहले जानलेवा हमला करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब घायल की मौत होने के बाद हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अन्य की तलाश जारी
सदर थाना बल्लभगढ़ एसएचओ उमेश ने बताया कि हमला करने वाले मुख्य आरोपी सौरव और उसके साथी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।पहले जानलेवा हमला करने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अब घायल की मौत होने के बाद हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement