शादी समारोह में यूपी गया परिवार, चोरों ने खंगाला घर
05:03 AM Dec 04, 2024 IST
कालांवाली, 3 दिसंबर (निस)शहर के दादू रोड पर स्थित भट्टू कलोनी में एक परिवार यूपी में शादी समारोह में शिरकत करने गया हुआ था। पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात, नकदी सहित हजारों रुपये का सामान ले उड़े। घटना की सूचना मिलते ही कालांवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी हासिल की। चोरी हुए सामान का सही अनुमान परिवार के यूपी से लौटने के बाद ही लग पाएगा।
Advertisement
अजय कुमार निवासी वार्ड नंबर 15 मंडी कालांवाली ने बताया कि उसके चाचा सहलाद कुमार निवासी भट्टू अपने भतीजे की शादी में परिवार सहित 18 नवंबर से यूपी में गए हुए हैं। उसके चाचा ने पड़ोसियों को पौधों को पानी डालने के लिए फोन किया तो उन्होंने देखा कि मकान के अंदर के गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। उन्होंने मकान मालिक सहलाद कुमार और कालांवाली पुलिस को सूचना दी।
Advertisement
Advertisement