शादी समारोह में युवक को पीटा, 6 रिश्तेदारों पर केस
फतेहाबाद, 17 जनवरी (हप्र)
जिले के गांव करनौली में ममेरे भाई के शादी समारोह में एक युवक को उसके रिश्तेदार 6 अन्य युवकों ने पीट कर घायल कर दिया। हमलावरों ने युवक की मंगेतर को डीजे पर डांस करने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया। घायल युवक ने जब अन्य को ऐसा करने से रोका तो उसे जमकर पीटा। मामला 15 दिन पुराना है। पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सिरसा के संगर साधा निवासी 20 वर्षीय प्राची ने बताया कि वह 2 जनवरी को अपने मामा के बेटे मोहित की शादी में फतेहाबाद के गांव करनौली आया हुआ था। यहां पर उसकी मंगेतर भी आई हुई थी। वह शादी में आए मेहमान युवकों और मंगेतर के साथ डीजे पर नाच रहा था। कुछ देर बाद उसकी मंगेतर ने डांस करना बंद कर दिया। आरोप है कि उसके साथ नाच रहे सोनू, मुकेश, बिल्लू, गोबिंद, सोनू, अजय उसकी मंगेतर को डीजे पर नाचने के लिए कहने लगे, जिस पर उसकी मंगेतर ने मना कर दिया। प्राची ने कहा कि जब उसने युवकों का विरोध किया तो युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और उसे घायल कर दिया। पुलिस ने 6 युवकों के खिलाफ के दर्ज कर लिया है।