मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शादी में गुम दूल्हे की चेन कर्मचारी को मिली, लौटायी

05:00 AM Dec 20, 2024 IST

जींद(जुलाना), 19 दिसंबर (हप्र)
जुलाना क्षेत्र के मेहरड़ा गांव में स्थित सांवरिया इवेंट गार्डन हॉल में शादी समारोह से दूल्हे की सोने की चेन गुम हो गई थी। यह चेन गार्डन के एक कर्मचारी मिल गई। कर्मचारी ने चेन को वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। सांवरिया इवेंट गार्डन में 11 दिसंबर को एक शादी समारोह का आयोजन किया गया था। भावड़ गांव निवासी कृष्ण की लड़की रिंकी की शादी बलहंबा निवासी राहुल के साथ हुई थी। शादी के दौरान गार्डन में दूल्हे राहुल की दो लाख रुपये की सोने की चैन जो कि रिंकी के परिजनों ने उसे गिफ्ट की थी,वह अचानक गुम हो गई। काफी तलाश के बावजूद चेन का कोई सुराग नहीं लगा। एक सप्ताह बाद गार्डन के कर्मचारी सैंथली गांव निवासी सुरेंद्र को चेन सड़क पर मिली। सुरेंद्र ने इसकी सूचना गार्डन के मालिक को दी। गार्डन के मालिक ने लड़की के परिजनों को सूचना देकर गार्डन बुलाया। कर्मचारी सुरेंद्र ने परिजनों को चेन सौंपकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है। भावड़ गांव के सरपंच विजेंद्र ने कहा कि सुरेंद्र ने जो ईमानदारी का परिचय दिया है, उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।

Advertisement

Advertisement