शांतिपूर्वक चल रहा है धरना, राव इन्द्रजीत सिंह के आरोप गलत : भगवानपुर संघर्ष समिति
वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि रामगढ़ भगवानपुर गांव में 200 बेड का अस्पताल बनाने की मांग एकदम जायज है। भौगोलिक दृष्टि से भी सबसे उपयुक्त जगह है। भगवानपुर गांव ने शहर रेवाड़ी की प्यास बुझाने के लिए 10 एकड़ जमीन जल घर के लिए इस शर्त पर दी थी कि गांव में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा अस्पताल बनाने का आश्वासन पर दिया गया था। गांव ने 10 एकड़ जमीन जलघर के लिए दे दी है। अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपना वादा पूरा करे। ग्रामीणों ने कहा कि रजिस्ट्री करवाने के बाद ग्रामीणों की एकता को तोडऩे की ओछी राजनीति करना बंद करे।
संघर्ष कमेटी ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें मंत्री ने कहा है कि मेरी बेटी स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गलत टिप्पणी गई है तथा मेरी व सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत की आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।
संघर्ष कमेटी ने कहा है कि धरना व महापंचायत में किसी भी नेता या मंत्री के खिलाफ कोई ऐसी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की गई है। ग्रामीणों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मंत्री का यह आरोप गलत है। उल्टा मंत्री जी ने ही ऐसा करके क्षेत्र के ग्रामीणों का अपमान किया है। मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ग्रामीणों व धरना को समर्थन देने वाले लोगों पर यह आरोप लगाकर आंदोलन को कमजोर करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।