For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शांतिपूर्वक चल रहा है धरना, राव इन्द्रजीत सिंह के आरोप गलत : भगवानपुर संघर्ष समिति

04:48 AM Jul 04, 2025 IST
शांतिपूर्वक चल रहा है धरना  राव इन्द्रजीत सिंह के आरोप गलत   भगवानपुर संघर्ष समिति
रेवाड़ी के गांव भगवानपुर में धरने पर बैठे ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एक वक्ता। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 3 जुलाई (हप्र)रामगढ़-भगवानपुर अस्पताल बनाओ संघर्ष कमेटी के बैनर तले 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाने की मांग को लेकर आयोजित शान्तिपूर्ण चल रहा अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को 17वें दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शन में रामगढ़ भगवानपुर सहित आंगनवाड़ी यूनियन रेवाड़ी में भी अपना समर्थन दिया।
Advertisement

वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि रामगढ़ भगवानपुर गांव में 200 बेड का अस्पताल बनाने की मांग एकदम जायज है। भौगोलिक दृष्टि से भी सबसे उपयुक्त जगह है। भगवानपुर गांव ने शहर रेवाड़ी की प्यास बुझाने के लिए 10 एकड़ जमीन जल घर के लिए इस शर्त पर दी थी कि गांव में 200 बेड का नागरिक अस्पताल बनाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा अस्पताल बनाने का आश्वासन पर दिया गया था। गांव ने 10 एकड़ जमीन जलघर के लिए दे दी है। अब केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह अपना वादा पूरा करे। ग्रामीणों ने कहा कि रजिस्ट्री करवाने के बाद ग्रामीणों की एकता को तोडऩे की ओछी राजनीति करना बंद करे।

Advertisement

संघर्ष कमेटी ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है जिसमें मंत्री ने कहा है कि मेरी बेटी स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गलत टिप्पणी गई है तथा मेरी व सरपंच प्रतिनिधि के बीच हुई बातचीत की आडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे।

संघर्ष कमेटी ने कहा है कि धरना व महापंचायत में किसी भी नेता या मंत्री के खिलाफ कोई ऐसी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की गई है। ग्रामीणों का धरना शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। मंत्री का यह आरोप गलत है। उल्टा मंत्री जी ने ही ऐसा करके क्षेत्र के ग्रामीणों का अपमान किया है। मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ग्रामीणों व धरना को समर्थन देने वाले लोगों पर यह आरोप लगाकर आंदोलन को कमजोर करने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement