मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शांतनु हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन के रिमांड पर भेजे

04:11 AM Jun 20, 2025 IST
शाहाबाद मारकंडा, 19 जून (निस)शाहाबाद की मीना मार्केट के पास 13 जून की रात को हुई शराब ठेकेदार शांतनु की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को काबू किया है। वीरवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों की पहचान सुजल निवासी खानपुर, बलजिंद्र सिंह उर्फ मंगू, निवासी अकालगढ़ और शुभम खुराना निवासी शाहाबाद के रूप में हुई है।

Advertisement

बलजिंद्र व शुभम पर पहले भी अनेक मामले दर्ज हैं। जानकारी अनुसार पहले से जेल में बंद आरोपी राजन जाट को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर एसटीएफ अंबाला और करनाल की टीम ने पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर आरोपियों तक पहुंचने में सफलता मिली है। आरोपियों को शाहाबाद न्यायालय में पेश करने पहुंचे इंस्पेक्टर प्रतीक कुमार ने बताया कि पुलिस ने कोर्ट से 10 दिन का रिमांड मांगा था लेकिन कोर्ट ने 6 दिन का रिमांड मंजूर किया।

पूछताछ में पता लगाया जाएगा कि और कौन-कौन इस हत्या में शामिल है और किन मामलों में इनकी संलिप्तता है। पुलिस हथियारों की बरामदगी और सोशल मीडिया पोस्ट के पीछे की साजिश की गहराई से जांच करेगी। उन्होंने कहा कि अन्य सहयोगियों और साजिशकर्ताओं को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement

इस हत्याकांड के बाद सोशल मीडिया पर नोनी राणा नामक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए काला राणा गैंग और लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का नाम लिया गया। इसमें लिखा गया था कि शांतनु का मर्डर हमारी ओर से किया गया है। जो भी हमारे खिलाफ जाएगा, उसका यही हश्र होगा।

इस पोस्ट के साथ कुछ हेश टैग भी लगाए गए, जिसमें राजन जाट शाहाबाद शामिल था। एसटीएफ अम्बाला और करनाल ने इस पोस्ट के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए राजन जाट निवासी, गांव जन्धेडी को यमुनानगर से प्रोडक्शन वारंट पर लिया और पूछताछ के दौरान ही केस की गुत्थी सुलझी। जानकारी अनुसार पुलिस ने शांतनु के ऑफिस और हत्या स्थल के पास से मोबाइल डंप उठाए।

टेक्निकल सर्विलांस और मोबाइल लोकेशन की जांच में बलजिन्द्र और शुभम सहित कई अन्य नंबर इन स्थानों पर सक्रिय मिले। इससे रेकी करने वाले इन आरोपियों की संलिप्तता की पुष्टि हुई। इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी रोमिल वोहरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी गैंगस्टर शुभम पंडित से करीबी के चलते वह काला राणा गैंग से जुड़ गया। उसकी तलाश में हरियाणा सहित पंजाब, हिमाचल और उत्तर प्रदेश तक दबिश दी जा रही है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news