For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीद सूबेदार सरदार राम के स्मारक का किया अनावरण

05:15 AM Dec 28, 2024 IST
शहीद सूबेदार सरदार राम के स्मारक का किया अनावरण
शहीद की प्रतिमा का अनावरण करते पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला परिषद के पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement
कैथल, 27 दिसंबर (हप्र)पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन एवं जिला परिषद कैथल के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काकौत के प्रांगण में शहीद नायब सूबेदार सरदारा राम के स्मारक का अनावरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। अनावरण आयोजन की प्रतिक्रिया में परिवार की तरफ से शहीद के छोटे भाई राजकुमार, पुत्र, पुत्रवधुएं और परिवारजन जिला परिषद की तरफ से देवेंद्र शर्मा पुजारी, जोगेंद्र टाया प्रतिनिधि, सरवन कुमार देवबन प्रतिनिधि, कर्मवीर बालू प्रतिनिधि, अमरजीत कसान, भारत हरसोला प्रतिनिधि, कर्मवीर फौजी प्रतिनिधि, गांव के सरपंच करण सिंह व पंच, स्कूल की तरफ से प्रिंसिपल रमेश कैन्दल, स्टॉप सदस्य, एसएमसी प्रधान व सदस्य, पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से एसोसिएशन प्रधान जगजीत फौजी, दफेदार दिलीप सिंह, कैप्टन मुख्तार सिंह, कैप्टन नरसिंह ढुल, कैप्टन अभे सिंह और आसपास के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Advertisement

Advertisement
Advertisement