मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद मदनलाल ढींगड़ा शाखा ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

07:42 AM Jul 02, 2025 IST
भिवानी में मंगलवार को डाॅ. रघुवीर शांडिल्य को स्मृति चिन्ह भेंट करते शहीद मदनलाल ढींगड़ा शाखा के सदस्य। -हप्र
भिवानी, 1 जुलाई (हप्र)डॉक्टर दिवस के अवसर पर मंगलवार को भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढींगड़ा शाखा ने भिवानी में स्वास्थ्य सेवा के अग्रदूतों को सम्मानित किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य, डा. नीरज मित्तल एमडी, डा. नरेंद्र तंवर सहित अन्य चिकित्सकों को उनके नि:स्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए तथा वक्ताओं ने चिकित्सकों के समर्पण, त्याग और कोविड-19 महामारी के दौरान उनके अथक प्रयासों की सराहना की।

Advertisement

इस मौके पर शाखा अध्यक्ष कमल नयन वशिष्ठ ने कहा कि भारत विकास परिषद एक ऐसी संस्था है, जो समाज सेवा और राष्ट्रीय उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुवीर शांडिल्य सहित अन्य चिकित्सकों ने भारत विकास परिषद की शहीद मदनलाल ढींगड़ा शाखा का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के सम्मान समारोह चिकित्सकों को और अधिक उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।

Advertisement
Advertisement