मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहीद दिनेश की शहादत के लिए पूरा देश रहेगा ऋणी : जाकिर हुसैन

05:42 AM May 10, 2025 IST

देशपाल सौरोत/हप्र
पलवल, 9 मई
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने आज पलवल के गांव गुलावद में पहुंच शहीद दिनेश शर्मा को उनकी शहादत को सलाम करते हुए उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत
पेश की।
इस अवसर पर ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि पलवल जिले के गांव गुलावद निवासी वीर लांस नायक दिनेश कुमार शर्मा पाकिस्तान की ओर से की गई कायराना गोलीबारी का डटकर सामना करते हुए देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि वे सलाम करते हैं उनके माता-पिता को जिन्होंने ऐसे वीर शहीद को जन्म दिया। उनकी वीरता और शहादत के लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में भारत सरकार ने पाकिस्तान द्वारा की गई हिमाकत का बदला लेते हुए ठोस कदम उठाया है, जिस पर आज देश की 140 करोड़ जनता उनके साथ एकजुट है, पाकिस्तान द्वारा की गई कायराना हरकत और हिमाकत का बदला लेने के लिए हमारे देश की फौज लगातार अडिग है। वे देश के उन सभी सभी वीर जवानों को भी ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हैं जो इस जंग में शहीद हो गए हैं।

Advertisement

Advertisement