शहीद किसानों के परिवार के एक सदस्य को देंगे नौकरी : सुरजेवाला
कलायत 22 अगस्त (निस)
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पिछले 10 साल के कार्यकाल में भाजपा सरकार किसानों की जमीन पर उद्योगपतियों पर शासन करवाना चाहती थी और इसलिए वह काले कृषि कानून लेकर आई थी। सबसे पहले मोदी सरकार मुआवजा कानून खत्म करने का प्रस्ताव लेकर आई जिसे कांग्रेस ने रुकवाया। वे बृहस्पतिवार को गांव मटौर में हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मवीर कोलेखां द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार ने 750 किसानों की शहादत के बाद तीनों कानून वापस लिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गवाई है, कांग्रेस की सरकार बनने पर मृतक किसान को शहीद का दर्जा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा तथा देश में बढ़ती बरोजगारी के कारण युवा विदेशों में पलायन कर रहे हैं। रोजगार की तलाश में गए गांव मटौर के ही कुछ युवा रूस-यूक्रेन युद्ध में फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाने के लिए सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है।