For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहीदों के आदर्श अपनाकर देश को बनाएं मजबूत: कमल दिवान

04:35 AM Mar 24, 2025 IST
शहीदों के आदर्श अपनाकर देश को बनाएं मजबूत  कमल दिवान
सोनीपत के कांग्रेस भवन में शहीदों की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते मेयर प्रत्याशी रहे कमल दिवान, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा व अन्य। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 23 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता कमल दिवान ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की शहादत से ही हम आज आजाद हिंदुस्तान में आजादी की सांस ले रहे हैं। हमें अमर शहीदों के आदर्शों को अपनाकर देश को मजबूत बनाना है। आज की नौजवान पीढ़ी को चाहिए कि वह अपने इतिहास को याद रखे और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखे।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल दिवान रविवार को कांग्रेस भवन में शहीदी दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व सांसद धर्मपाल मलिक व पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सौदा, दयानंद वाल्मीकि, प्रेम रेलन, प्रेम धमीजा, सरदार इंद्रपाल सिंह समेत अनेक कांग्रेसी नेताओं ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

झंडा एवं गदा पूजन कार्यक्रम

कच्चे क्वार्टर मार्केट स्थित श्री हनुमान मंदिर में रविवार को झंडा एवं गदा पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल दिवान ने शिरकत की। उन्होंने अन्य साथियों के साथ विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई और हवन में आहुति दी।
इस अवसर पर संजय अरोड़ा प्रधान, कोषाध्यक्ष लवली अविनाश मलिक, विपुल भल्ला, प्रेम धमीजा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

रक्तदान कर दूसरों को किया प्रेरित

शहीदी दिवस पर जनहित अभियान फाउंडेशन की तरफ से गोहाना रोड पर आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल दिवान ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया और खुद भी रक्तदान करते हुए युवाओं को अधिक से अधिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला पार्षद संजय बड़वासनी, प्रदीप मोर, पूर्ण सिंह, मोहित मलिक, अर्जुन राणा, आशीष मलिक, विजय मलिक, गौरव दहिया समेत बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement