शहीदी दिवस को समर्पित नगर कीर्तन पंजाबी यूनिवर्सिटी पहुंचा
04:11 AM Jul 13, 2025 IST
संगरूर, 12 जुलाई (निस)श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित भव्य नगर कीर्तन 11 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे श्री आनंदपुर साहिब से शुरू होकर रात 9:30 बजे पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के मुख्य द्वार पर पहुंचा। यहां परिसर निवासियों, विश्वविद्यालय प्रशासन और आसपास की संगत ने स्वागत किया।
Advertisement
नगर कीर्तन के आगमन पर, परिसर निवासियों द्वारा संगत के लिए जलपान और लंगर की व्यवस्था की गई। विश्वविद्यालय प्रशासन, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और ग्रंथी साहिबों ने गुरु साहिब को रुमाला साहिब भेंट किया और पंज प्यारे (पांच प्यारों) को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व सुरक्षा अधिकारी एवं एआईजी क्राइम ब्रांच अमरजीत सिंह घुम्मन ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, विश्वविद्यालय प्रशासन और संगत का धन्यवाद किया तथा इस कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।
Advertisement
Advertisement