शहर में आज से जलापूर्ति रहेगी प्रभावित
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 8 अप्रैल (हप्र)
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड खरड़ द्वारा 220 केवी और 66 केवी सब-स्टेशन खरड़ की छमाही मेंटेनेंस और काजौली वाटर वर्क्स से सेक्टर-39 चंडीगढ़ तक की 1200 मिमी व्यास की पीएससी पाइपलाइन में रिसाव रोकने के कार्य के चलते आगामी 9 अप्रैल से 10 अप्रैल तक दो दिवसीय शटडाउन रहेगा।
इस दौरान कजौली फेज-एक से फेज छह तक कच्चे पानी की पंपिंग 9 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगी, जबकि फेज-तीन से पानी की पंपिंग पूरे 48 घंटे (9 अप्रैल से 10 अप्रैल) तक पूरी तरह बंद रहेगी। नगर निगम, चंडीगढ़ के अनुसार इस शटडाउन के कारण शहर में जल आपूर्ति 9 अप्रैल को प्रात: कालीन आपूर्ति सुबह 3.30 बजे से 9 बजे तक सामान्य दबाव में होगी जबकि सायंकालीन आपूर्ति शाम 6 से 8 बजे तक कम दबाव में होगी। इसी प्रकार 10 अप्रैल को प्रात:कालीन आपूर्ति सुबह 4 बजे से साढ़े आठ बजे तक सामान्य दबाव में होगी और सायंकालीन आपूर्ति शाम 6 से 8 बजे तक कम दबाव में होगी।