For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहर के विकास के लिए टीम भावना से करें काम : सुमन बहमनी

04:41 AM Mar 28, 2025 IST
शहर के विकास के लिए टीम भावना से करें काम   सुमन बहमनी
नगर निगम के जगाधरी कार्यालय का निरीक्षण करती मेयर सुमन बहमनी। हप्र
Advertisement
जगाधरी, 27 मार्च (हप्र)
Advertisement

मेयर सुमन बहनमी ने बृहस्पतिवार को नगर निगम के जगाधरी जोन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया और सभी ब्रांचों का निरीक्षण कर कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर सभी को टीम भावना से काम करना है। लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना है। यहां पर नगर पालिका कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बुक्के देकर उनका स्वागत किया। संघ के पदाधिकारियों ने मेयर सुमन बहमनी को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। सुमन बहमनी ने इस अवसर पर सभी ब्रांचों का दौरा किया। इस अवसर पर पार्षद प्रियंक शर्मा, भानू राणा, रीना रस्तोगी, अरुण गुप्ता पप्पू, जेडटीओ प्रदीप कुमार, एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, सीएसआई हरजीत सिंह, नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान मुकेश कुमार, उपप्रधान श्रीचंद, सचिव प्रिंस, संघ के चेयरमैन विक्की पारचा और जिला सह सचिव सोनू मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement