मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शहरी स्थानीय निकायों का राष्ट्रीय सम्मेलन

04:32 AM Jun 28, 2025 IST

गुरुग्राम, 27 जून (हप्र)
गुरुग्राम में 3-4 जुलाई को होने वाले शहरी स्थानीय निकायों के राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर जिले में तैयारियां लगातार जारी हैं। इस सम्मेलन में भागीदारी करने वाले डेलीगेट्स के स्वागत, ठहरने की व्यवस्था, खान-पान, आतिथ्य सत्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शहर की ब्रांडिंग, यातायात प्रबंधन व सुरक्षा आदि के लिए विभागवार जिम्मेवारी तय हो चुकी है। डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में विभागवार जारी कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की। नगर निगम, गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया व नगर निगम, मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा भी बैठक में उपस्थित रहे। इससे पहले, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का अपना राष्ट्रीय महत्व है और कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथि अच्छा अनुभव लेकर लौटे, इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निगम, गुरुग्राम व मानेसर के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर डेलिगेट्स इस कार्यक्रम से अपना जुड़ाव समझे।

Advertisement

Advertisement