For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा : चादर से गला घोंटकर युवक की हत्या, चार पर केस दर्ज

04:44 AM Jun 17, 2025 IST
शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा   चादर से गला घोंटकर युवक की हत्या  चार पर केस दर्ज
Advertisement

रोहतक, 16 जून (निस)
गांव किलोई खास में रविवार शाम एक युवक की चादर से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है, जो खेतीबाड़ी करता था। वह शादीशुदा था और चार बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआईएमएस भिजवाकर गांव के चार युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सतीश के पिता दयानंद ने बताया कि उनका बेटा गांव के ही सुंदर, अमित, नरेश, धमेन्द्र व दो-तीन अन्य युवकों के साथ अस्पताल के पास शराब पी रहा था। इसी दौरान कहासुनी के बाद झगड़ा हो गया। आरोप है कि इसी झगड़े में युवकों ने सतीश की चादर से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। जब सतीश देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन उसे तलाशते हुए अस्पताल पहुंचे। वहां वह जमीन पर बेसुध पड़ा मिला, गले में चादर का फंदा था। उसे तुरंत पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएसपी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement