For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब पीते समय हुआ झगड़ा, साथी की चाकू से की हत्या

05:00 AM Jun 02, 2025 IST
शराब पीते समय हुआ झगड़ा  साथी की चाकू से की हत्या
Advertisement
रेवाड़ी, 1 जून (हप्र)शराब पीते समय किसी बात को लेकर हुए मामूली विवाद में युवक ने अपने साथी की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसका शव खेत में पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान गांव भाड़ावास के रोहित के रूप में हुई। आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement

भाड़ावास का युवक रोहित 31 मई को घर से खेतों में जाने के लिए निकला था। शाम को परिजनों को सूचना मिली कि निकटवर्ती गांव जाटूवास के एक खेत में शव पड़ा है। उसकी गर्दन पर तेज धारदार हथियार से वार की हत्या की गई है। सूचना पाकर मौके पर पर पहुंची पुलिस को शव को कब्जे में ले लिया और हत्या का केस दर्ज जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच के दौरान जब तार से तार को जोड़ा तो गांव जैतड़ावास का नागर हत्यारोपी निकला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब कड़ी पूछताछ की तो उसने कहा कि हम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। किसी बात को लेकर उसका रोहित से झगड़ा हो गया। जब रोहित ने अत्याधिक शराब पी ली तो उसने तेज धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई। चंद घंटों में ही गिरफ्तार किये गए आरोपी नागर को रविवार को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement