मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब पिलाकर मकान की छत से दिया धक्का, 3 दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज

04:05 AM Apr 05, 2025 IST
विक्रम की फाइल फोटो। -हप्र

चरखी दादरी, 4 अप्रैल (हप्र)
गांव कन्हेटी में बंद मकान की दीवार के पास एक युवक का संदिग्ध हालात में शव मिला है। परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्तों ने रात को शराब पिलाई और बाद में मकान की छत से धक्का दे दिया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची है और मौके का मुआयना किया। मृतक की पहचान गांव कन्हेटी निवासी करीब 25 वर्षीय विक्रम के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों की शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गांव कन्हेटी में गांव के समीप ही एक बंद मकान की दीवार के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। शव पड़ा होने की सूचना गांव के सरपंच को दी गई जिसके बाद पुलिस को सूचित किया। शव की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चरखी दादरी सिविल अस्पताल भेजा गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम राजस्थान में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस के अनुसार विक्रम व उसके दोस्तों कृष्ण, संदीप व साहिल ने बृहस्पतिवार रात को नरेंद्र के बंद मकान की छत पर शराब पी थी। पुलिस ने मौके से शराब की खाली बोतलें भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि रात को शराब पीने के दौरान दोस्तों ने ही विक्रम को धक्का देकर छत से गिराकर हत्या कर दी। इस अवसर पर जांच अधिकारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान भी मिले हैं। मृतक के पिता बलबीर की शिकायत पर उसके साथ शराब पीने वाले बलकरा निवासी कृष्ण, संदीप और कन्हेटी निवासी साहिल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement