मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शराब ठेके के विरोध में ग्रामीणों ने की नारेबाजी

04:37 AM Jul 09, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव बलकरा में मंगलवार को शराब ठेके का विरोध करते ग्रामीण। -हप्र

चरखी दादरी, 8 जुलाई (हप्र)

Advertisement

बलकरा गांव में शराब ठेका खोलने के विरोध में ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों ने अवैध रूप से शराब ठेका खोले जाने के आरोप लगाते हुए ठेके को गांव से हटाने की मांग की है। बलकरा निवासी जगदीप, साहिल, जगमेंद्र, दिलबाग, सोमबीर आदि ने बताया कि करीब एक माह पहले ही नशामुक्त हरियाणा के चलते उनके गांव को अव्वल दर्जा मिला था। स्वयं डीजीपी ने दादरी जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा भी की थी। ग्रामीणों ने भी शराब बंदी की घोषणा की थी। मगर अब ठेकेदार ने गांव में गैरकानूनी तरीके से शराब का ठेका खोला हुआ है। जिस जगह पर उसने यह खोला है वह सरकार द्वारा कमर्शियल अप्रूव भी नहीं की गई है। खेतों में जाने वाले रास्ते पर ऐसी जगह यह खुला है जहां कि ग्रामीण महिलाएं, बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी जाते है। ग्रामीणों ने रोष जाहिर करते हुए जल्द शराब के ठेके को गांव से हटाने की मांग की है। उन्होंने समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement
Advertisement