For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब गोदाम में फायरिंग, डकैती में एक और काबू

04:10 AM May 31, 2025 IST
शराब गोदाम में फायरिंग  डकैती में एक और काबू
Advertisement

फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)
सूरजकुंड क्षेत्र में शराब के गोदाम पर फायरिंग, डकैती मामले में अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने एक और आरोपी को हथियारों साहित गिरफ्तार किया है। अब तक मामले मे आरोपी सहित कुल 7 व्यक्ति गिरफ्तार किए जा चुके है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि प्रदीप निवासी अनंगपुर ने सूरजकुण्ड थाना में दी शिकायत में बताया कि 18 मार्च को सुबह मोहित व चन्द्रप्रकाश जब सूरजकुण्ड शराब ठेके के पीछे बने गोदाम पर कैश जमा करवाने आये थे, तभी वहां कुछ लडके आये जिनके हाथ में पिस्टल व रिवाल्वर थी, जिन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मोहित व चन्द्रप्रकाश को गोली लगी तथा ठेका पर काम करने वाले सोनू व पकंज को भी गंभीर चोटे आयी। जिसके बाद बदमाश गोदाम से डेढ़ लाख रुपये और शराब की पेटी लेकर भाग गये। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी सचिन उर्फ मोगली निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश एक अन्य लूट के मामले मे अलीगढ जेल में बंद था, जिसको अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ मे सामने आया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी तथा वहां से लूट करके भाग गए थे। आरोपी से 2 देसी कट्टे व 18 कारतूस बरामद किए गए है, जिनको वह अपने साथी से 14000 रुपये मे खरीद कर लाया था। आरोपी पर पूर्व में एक लूट का मामला भी दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement