शंभू मोर्चे पर किसानों का हल्ला बोल, 13 को होगा बड़ा प्रदर्शन
राजपुरा, 7 फरवरी (निस)
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और किसान मजदूर मोर्चा ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शिवराज चौहान का यह कहना कि किसान मोबाइल से फसल की तस्वीर खींचकर अच्छे दाम पा सकते हैं, निजी मंडियों को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी से बचना चाहती है और किसानों को बाजार के हवाले छोड़ रही है, जिससे वे कर्ज और संकट में फंस रहे हैं।
पंधेर ने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने जा रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी और कड़ाके की ठंड सहते हुए किसानों ने संघर्ष जारी रखा है। उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार यह भ्रम न पाले कि आंदोलन कमजोर हो रहा है। इसके विपरीत, किसान मोर्चा लगातार मजबूत हो रहा है और 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर बड़ा जमावड़ा होगा।
विदेशी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए पंधेर ने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा विदेश पलायन कर रहे हैं और अब अमानवीय ढंग से वापस भेजे जा रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर का इस पर गोलमोल जवाब भारत के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा लौटे युवाओं को कैदियों जैसी गाड़ियों में ले जाने की निंदा की और मांग की कि ठगी करने वाले एजेंटों को जेल भेजा जाए।