मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शंभू मोर्चे पर किसानों का हल्ला बोल, 13 को होगा बड़ा प्रदर्शन

04:29 AM Feb 08, 2025 IST
शम्भू बार्डर पर मंगलवार को प्रदर्शन करते किसान। -निस

राजपुरा, 7 फरवरी (निस)
किसान मजदूर संघर्ष कमेटी और किसान मजदूर मोर्चा ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान के हालिया बयान की कड़ी निंदा की है। मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि शिवराज चौहान का यह कहना कि किसान मोबाइल से फसल की तस्वीर खींचकर अच्छे दाम पा सकते हैं, निजी मंडियों को बढ़ावा देने की नीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी की कानूनी गारंटी से बचना चाहती है और किसानों को बाजार के हवाले छोड़ रही है, जिससे वे कर्ज और संकट में फंस रहे हैं।
पंधेर ने कहा कि शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने जा रहा है। इस दौरान भीषण गर्मी और कड़ाके की ठंड सहते हुए किसानों ने संघर्ष जारी रखा है। उन्होंने साफ किया कि केंद्र सरकार यह भ्रम न पाले कि आंदोलन कमजोर हो रहा है। इसके विपरीत, किसान मोर्चा लगातार मजबूत हो रहा है और 13 फरवरी को शंभू मोर्चे पर बड़ा जमावड़ा होगा।

Advertisement

विदेशी एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीय युवाओं के मुद्दे पर बोलते हुए पंधेर ने कहा कि बेरोजगारी के कारण युवा विदेश पलायन कर रहे हैं और अब अमानवीय ढंग से वापस भेजे जा रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर का इस पर गोलमोल जवाब भारत के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा लौटे युवाओं को कैदियों जैसी गाड़ियों में ले जाने की निंदा की और मांग की कि ठगी करने वाले एजेंटों को जेल भेजा जाए।

 

Advertisement

Advertisement