व्हाट्सएप डीपी पर दोस्त की फोटो लगाकर ठगे 2.55 लाख
05:13 AM May 12, 2025 IST
जींद (जुलाना), 11 मई (हप्र)
साइबर ठगों ने व्हाट्सएप डीपी पर उसके दोस्त की फोटो लगाकर व्यक्ति से दो लाख 55 हजार रुपये ठग लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
दालमवाला निवासी सुशील कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चार मई को उसके मोबाइल पर अज्ञात मोबाइल नंबर से चैट हुई, जिसमें इसकी डीपी पर सुशील के दोस्त सुरेंद्र की फोटो लगी हुई थी। उसने बताया कि वह अमेरिका से बोल रहा है। सुशील को लगा कि उसका दोस्त सुरेंद्र बोल रहा है। फोन करने वाले ने बताया कि उसका वीजा एक्सपायर हो रहा है जिसकी समय सीमा बढ़ाने के लिए उसे एजेंट को पैसे देने पड़ेंगे। इसके बाद उसने एक यूपीआई का क्यूआर कोड भेजा। इस पर उसने अलग-अलग खातों से दो लाख 55 हजार रुपये ट्रांसफर करवाए।
Advertisement
Advertisement