मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापार में हिस्सेदारी के नाम पर 95 लाख की धोखाधड़ी के आरोपी पिता-पुत्र काबू

04:38 AM Jun 17, 2025 IST
पानीपत, 16 जून (हप्र)थाना शहर पुलिस ने व्यापार में हिस्सेदारी के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी पिता-पुत्र को माॅडल टाउन से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान महाबीर कॉलोनी हाल माडल टाउन निवासी राजकुमार व देव के रूप में हुई है।

Advertisement

थाना शहर प्रभारी एसआई कुलदीप ने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार लाजपत कॉलोनी निवासी अविनाश नरूला उर्फ आशु की शिकायत पर थाना शहर में बीती 13 जून को धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज किया था। अविनाश ने दी शिकायत में बताया था महावीर कॉलोनी में उसकी फैक्टरी है। उससे जुलाई 2023 में महावीर कॉलोनी निवासी राजकुमार ने फैक्टरी 50 हजार रुपये महीना किराये पर ली थी।

राजकुमार व उसका बेटा अगस्त 2023 में उसके पास आये और दोनों कहने लगे पूंजी की कमी होने के कारण आर्डर पेंडिग रहते है, काम बहुत अच्छा चल रहा है। पिता पुत्र ने विश्वास में लेकर उसको व्यापार में हिस्सेदारी करने के लिए कहा, उसने हां कर दी। हिस्सेदारी की बात कहकर सितंबर 2023 से दिसंबर 2023 के दौरान उससे 95 लाख रुपये ले लिए।

Advertisement

उसने हिस्सेदारी डीड तैयार करवाने के लिए कहा तो पिता पुत्र टालते रहे। इसके बाद उसके फोन भी उठाने बंद कर दिये। बाद में दोनों ऑफिस में आकर धमकी देने लगे की पैसे मांगने आए तो जान से मार देंगे। राजकुमार व उसके बेटे ने व्यापार में हिस्सेदारी के नाम पर 95 लाख रूपये की ठगी कर ली।

एसआई कुलदीप ने बताया कि पूछताछ में दोनों आरोपियों हिस्सेदारी देने के नाम पर धोखाधड़ी से ठगी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकारा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी की राशि में से 15 हजार रूपये बरामद कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news