मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

व्यापार मंडल के सहयोग से मार्किट में नगर निगम लगायेगा कैंप

04:34 AM May 14, 2025 IST
logo
फरीदाबाद, 13 मई (हप्र)

Advertisement

निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा से हरियाणा व्यापार मंडल फरीदाबाद के जिला अध्यक्ष राम जुनेजा और फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ के व्यापारियों ने मुलाकात की। व्यापारियों ने निगम कमिश्नर से साल 1968 में सरकार द्वारा लीज पर दी गई दुकानों को फ्री होल्ड करने की मांग रखी इसके अलावा व्यापारियों में मूलभूत सुविधाओं में आने वाली समस्याओं को भी निगम कमिश्नर के सामने रखा। निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने व्यापारियों को आश्वासन दिया की फरीदाबाद बल्लभगढ़ शहर की मार्किट को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्लान तैयार किया जाएगा और मार्किट में लीज की दुकानों को फ्री होल्ड करने की मांग पर भी विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद समस्त जानकारी मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निगम कमिश्नर धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा की व्यापारियों को मार्किट में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपनी दुकानों के सामने डस्टबिन रखें और कूड़े को इधर उधर न फैलने दें जल्द ही मार्किट में कूड़ा उठाने के लिए कचरा उठाने वाली गाड़ी शुरू हो जाएगी उसी में कचरा डालने का काम करें। निगम कमिश्नर ने कहा की मार्किट में व्यापार मंडल के साथ मिलकर छोटी-छोटी समस्याओं को दूर करने के लिए कैंप भी लगाए जाएंगे ताकि मौके पर ही व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके। इस बैठक में व्यापारी राम जुनेजा, बल्लभगढ़ व्यापार मंडल से प्रेम खट्टर, दिनेश बंसल सहित गणमान्य व्यापारीगण मौजूद रहे।

 

Advertisement

Advertisement